Home » शिक्षा » किड्स गैलक्सी एकेडमी का शुभारंभ सास – बहु ने फीता काटकर किया।

किड्स गैलक्सी एकेडमी का शुभारंभ सास – बहु ने फीता काटकर किया।

सास बहु ने नवीन विद्यालय का किया शुभारंभ

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!उदयपुर जिले के मावली उपखंड मुख्यालय के सहकारी उपभोक्ता के सामने शुक्रवार को किड्स गैलक्सी एकेडमी का शुभारंभ सास गीता देवी विजयवर्गीय जबकि बहु किरण बाला विजयवर्गीय ने फीता काटकर किया।  इस दौरान अन्य महिलाएं उपस्थित थी। संस्था प्रधान आशा व्यास ने बताया कि यह मावली का पहला विद्यालय है जहां पर प्ले ग्रुप से दूसरी तक कक्षा के नौनिहाल बच्चे पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के खिलौने के अलावा अन्य व्यायाम के साधन भी मौजूद हे। इस अवसर पर मावली के गणमान्य व्यक्तियों सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?