




खेरवाड़ा। समीपस्थ वरदान महावीर ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अपने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर महावीर मॉर्डन पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिकोत्सव “धरोहर” का शानदार आयोजन किया, जिसमें प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रतिभा और कलात्मक प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ताराचंद जैन विधायक उदयपुर शहर ने गरिमामयी ढंग से की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दयाराम परमार विधायक खेरवाड़ा, नानालाल अहारी पूर्व विधायक खेरवाड़ा, डॉ .जिनेंद्र शास्त्री भाजपा नेता ने अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को लाभान्वित किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश जी श्रीमाली ,राजकुमार जी शक्तावत, सोमेश जी भाणावत, किरण जैन ने अपने आशीर्वचन दिए। विद्यालय के संस्थापक सुंदरलाल जैन और प्रधानाचार्य मीनाक्षी जैन एवं प्रदीप कुमार यादव भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के सफल संयोजन निदेशक विकास जैन, सौरभ जैन, किर्तेश जैन, लविश जैन एकेडमिक डायरेक्टर सुरेंद्र जैन, उपप्रधानाचार्या श्वेता जैन एवं संयोजक डॉ दिलीप भाणावत, जयदीप सेवक, जितेश व्यास, विनीत भंडारी, रजनीश कोठारी एवं समस्त शिक्षक गणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समारोह का पारंपरिक शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया, जो ज्ञान और प्रकाश का प्रतीक है। इसके बाद, अतिथियों का राजस्थानी संस्कृति के अनुरूप पगड़ी पहनाकर और उपरना ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
संस्थापक सुंदरलाल जैन ने विद्यालय की 25 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्थान हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। गणेश वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ शुरू हुए इस सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी फन डांस की ऊर्जा, अभिभावकों के उत्साहपूर्ण नृत्य, कव्वाली की दिलकश आवाजें और रैंप वॉक पर विद्यार्थियों का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। इसके अतिरिक्त, स्वच्छता, संस्कार, कार्ड संभाजी और हॉरर जैसे विविध विषयों पर आधारित 20 से अधिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता का परिचय दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डीआईडी लिटिल मास्टर की विजेता वैष्णवी पाटिल और डांस दीवाने 2 के विजेता विशाल सोनकर की विशेष प्रस्तुतियां रहीं। दोनों युवा कलाकारों ने अपनी अद्वितीय नृत्य शैली से दर्शकों को तालियाँ बजाने और झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी कला ने समारोह में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
इस भव्य आयोजन में 800 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें 150 से अधिक समर्पित अध्यापकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में 5000 से अधिक दर्शकों की विशाल उपस्थिति ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और उनके प्रदर्शन को सराहा।
मुख्य अतिथि डॉ. दयाराम परमार ने विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक स्तर और सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने और समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
“धरोहर” वार्षिकोत्सव वरदान महावीर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के रजत जयंती समारोह का एक अविस्मरणीय हिस्सा रहा, जिसने शिक्षा और संस्कृति के संगम को दर्शाया। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का मंच बना, बल्कि विद्यालय परिवार और समुदाय के बीच एक अटूट बंधन का प्रतीक भी बना।