




जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में हुआ सम्मानित
रूण्डेड़ा निवासी रघुनाथ जाट को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर के 20वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। यह उपाधि उन्हें “सूर्य नमस्कार का वॉलीबॉल खिलाड़ियों पर प्रभाव” विषय पर किए गए शोध के लिए दी गई है।
उन्हें यह उपाधि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कुलपति डॉ. एस. एस. सारगंदेवोत, कुल प्रमुख भँवर जी गुर्जर और उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत के कर कमलों द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर वत्स अकादमी के डायरेक्टर डेंनी पटेल और बसंत भट्ट (रूण्डेड़ा) भी मौजूद थे। रघुनाथ जाट की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। यह उपाधि उनके समर्पित शोध कार्य की औपचारिक मान्यता है।