









मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! विकल्प संस्थान वर्ष 2012 से मावली ब्लॉक में किशोर, किशोरियों व महिलाओं के साथ सशक्तिकरण ,लिंग आधारित हिंसा,शिक्षा,खेल व आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कार्य कर रहा है वर्तमान 25 गांव में कार्य कर रहा है ।
संस्थान द्वारा किशोर किशोरियों को ब्लॉक स्तर विभाग में शैक्षणिक भ्रमण कर अधिकारियों से रूबरू करवाया ।
जिसमें बच्चों ने सर्वप्रथम अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कोर्ट में विजिट की और विधिक सेवा प्राधिकरण के कन्हैया लाल ने कानूनी जागरूकता को लेकर सवाल जवाब किए और कानूनी जानकारी प्राप्त की गई मजिस्ट्रेट ने बाल विवाह, पॉक्सो,घरेलू हिंसा जैसे कानूनों पर प्रकाश डालते हुए कोर्ट में आने पर लोगों के मन में झिझक और डर को लेकर खुल कर बात की यदि कोई मुकदमा लड़ने के लिए आर्थिक रूप से असक्षम है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध करवाया जाता है ताकि सभी को न्याय मिल सके ।
बालक बालिकाओं ने अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट व न्यायिक मजिस्ट्रेट से मुखातिब होकर न्यायालय का भ्रमण किया और न्यायालय की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारियां ली ।
इसी के साथ ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद सुथार के साथ शिक्षा से जुड़े मुद्दों को अधिकारी के समक्ष रखा जिसमें सेनेटरी नेपकिन निस्तारण मशीन,शौचालय, संबंधित समस्याओं को रखा । इसी के साथ विभाग द्वारा चलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें साइकिल योजना,टैबलेट योजना, गार्गी पुरस्कार आदि के बारे में बताया ।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय विजिट करवाई ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनोहर सिंह ने किशोरवस्था,यौन परिजन स्वास्थ्य पर लड़कों व लड़कियों को जागरूक किया साथ ही काउंसलर भगवत सिंह राव द्वारा RKSK परियोजना के तहत चलने वाली उजाला क्लीनिक के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
अंत में बालक बालिकाओं द्वारा फतहनगर थाना विजिट की गई और थाना की कार्यप्रणालियों के बारे में जाना, थानाधिकारी चंद्रशेखर द्वारा बच्चो को अपने भविष्य को लेकर सवाल जवाब किए और बालकों ने भी पुलिस की भूमिका ओर कार्यों के बारे ने सवाल कर अपने प्रश्नों के उत्तर जाने । इसी के साथ हवालात,मॉल खाना, बाल हेल्प डेस्क, आदि का भ्रमण कर जानकारियां प्राप्त की ।
इस दौरान बार एसोसियेशन से अधिवक्ता हीरा लाल सालवी संस्थान अनिता वैरागी, इंद्रा कुंवर व रीना बंजारा के साथ चुन्नी लाल, थाने से हेड कांस्टेबल बाबू लाल ,सानू कुमार व कंचन आदि उपस्थित रहे।