






मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रधानाचार्य संजय बडाला ने बताया सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना द्विप प्रज्जलन करने के बाद प्रधानाचार्य संजय बडाला ने विद्यार्थियों को शिक्षा से आत्म विश्वास समय का ध्यान केंद्रित कहानी के माध्यम से और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के मूल मंत्र बता कर बच्चों को जागृत किया गया प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने शिक्षा में पेन और कलम की ताकत की जानकारी देते हुए बच्चों को सीखने समझने पर ध्यान देना चाहिए और इच्छा शक्ति ,साहस से विवेक, परिश्रम, मेहनत एवं लगन से स्वाभिमान ,संघर्ष को मजबूत रखना पीछे मुड़कर कभी नहीं देखना आगे बढ़ते रहना चाहिए शिक्षक और शिक्षार्थी एक दूसरे के पूरक है शिक्षक के द्वारा किताबी शिक्षा के अनुसार अनुशासन संस्कार का पाठ पढा कर समय का पाबंद और जिम्मेदार व्यक्ति बनाते हैं l सुनील कुमार जोशी ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा में ब्लू पेन काला पेन प्रश्न उत्तर देने के बारे में जानकारी दी गई 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने भी एक दूसरे विद्यार्थियों की मदद करना और समय-समय पर ध्यान लगाकर पढ़ने की बातें कही गई इस दौरान अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजय बडाला मुख्य अतिथि सुनील कुमार जोशी विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर )के प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु राहुल नुवाल काजल श्री माली उदयलाल सालवी देवी लाल जाट फतह लाल यादव लहरी लाल जाट लीला खटीक प्रीति कौर सुनीता मीणा रक्षा वर्मा कालू सिंह राजेश सालवी जोली चौधरी महेश चंद्र लूनिया ललित नाथ चौहान गेहरी लाल जाट आदि विद्यालय परिवार उपस्थित रहा संचालन लहरी लाल जाट द्वारा किया गया l