Home » शिक्षा » फरवरी माह की समीक्षा एवं नियोजन बैठक पं.स. सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न।

फरवरी माह की समीक्षा एवं नियोजन बैठक पं.स. सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न।


मावली ( नरेन्द्र त्रिपाठी)!शुक्रवार को प्रातः 10.30 से मावली एवं खेमली ब्लॉक के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पीईईओ/ यूसीईईओ/ संस्था प्रधानों ने बैठक में लिया भाग।

ब्लॉक के  महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम  विद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं मॉडल स्कूल के संस्था प्रधान  ने लिया ब्लॉक निष्पादन बैठक में भाग।

समग्र शिक्षा की समस्त गतिविधियों की समीक्षा एवं नियोजन बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार की उपस्थिति के साथ ही  संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर, पंकज जोशी, सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत, चुन्नी लाल अहीर,  ब्लॉक साक्षरता समन्वयक  शंकर लाल जाट,कमल सिंह, कैलाश प्रजापत,उपस्थित रहे।
यू डाईस, अपार आईडी, लेखा संबंधित, एसएनए पॉर्टल, शाला दर्पण ब्लॉक रैंकिंग, स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस की शाला दर्पण पर प्रगति, एनसीपीआई छात्रवृत्ति, एसएनए पॉर्टल पर बजट उपयोग पर चर्चा, एमडीएम में भुगतान एसएमसी द्वारा ही करने का प्रमाण -पत्र पीईईओ/ यूसीईईओ द्वारा  दिया जाने पर चर्चा की गई।

दोपहर दो बजे बाद निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों की बैठक  आयोजित की गई।
निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों की
बैठक गुरूवार को आयोजित की गई । उक्त बैठक में अनुपस्थित रहे निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों की शुक्रवार दोपहर दो बजे से अपार आईडी बनाने संबंधित बैठक आयोजित की गई।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?