Home » शिक्षा » समीक्षा एवं नियोजन बैठक पं.स. सभागार में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में होगी

समीक्षा एवं नियोजन बैठक पं.स. सभागार में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में होगी

मावली! फरवरी माह की समीक्षा एवं नियोजन बैठक पं.स. सभागार में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में होगी सम्पन्न।
शुक्रवार को प्रातः 10.30 से मावली एवं खेमली ब्लॉक के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पीईईओ/ यूसीईईओ/ संस्था प्रधान भाग लेंगे।
ब्लॉक के सभी 12 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम  विद्यालयों के संस्था प्रधान भी लेंगे भाग ।
मॉडल स्कूल के संस्था प्रधान 
भी लेंगे ब्लॉक निष्पादन बैठक में भाग।

समग्र शिक्षा की समस्त गतिविधियों की समीक्षा एवं नियोजन बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार की उपस्थिति के साथ ही एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चौधरी, संस्थापन अधिकारी करण सिंह राव,  संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर, पंकज जोशी, सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार झा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव त्रिवेदी, चुन्नी लाल अहीर, कनिष्ठ अभियंता दिपक त्रिवेदी , संदर्भ व्यक्ति विशेष शिक्षा पंकज कुमार व राधेश्याम  ब्लॉक साक्षरता समन्वयक  शंकर लाल जाट, उपस्थित रह कर संबंधित गतिविधियों पर चर्चा करते हुए जानकारी देंगे।
यू डाईस, अपार आईडी, लेखा संबंधित, एसएनए पॉर्टल, शाला दर्पण ब्लॉक रैंकिंग, स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस की शाला दर्पण पर प्रगति, एनसीपीआई छात्रवृत्ति, एसएनए पॉर्टल पर बजट उपयोग पर चर्चा, एमडीएम में भुगतान एसएमसी द्वारा ही करने का प्रमाण -पत्र पीईईओ/ यूसीईईओ द्वारा  दिया जाना
आदि ।

दोपहर दो बजे बाद निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों की बैठक होगी आयोजित।
निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों की बैठक गुरूवार को
आयोजित की गई थी उक्त बैठक में अनुपस्थित रहे निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों को अनिवार्य रूप से दोपहर दो बजे से प्रारंभ होने वाली बैठक में भाग लेना होगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?