Home » शिक्षा » खेमली स्कूल में सरस्वती मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व विद्यालय के मुख्यद्वार का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न

खेमली स्कूल में सरस्वती मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व विद्यालय के मुख्यद्वार का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न

सेवानिवृत होने वाली व्याख्याता ने बनवाया सरस्वती मंदिर व मूर्ति,  पूर्व प्रधानाचार्य ने बनवाया मुख्यद्वार

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!खेमली 19 फरवरी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेमली में   मां सरस्वती की मूर्ति की  प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रधानाचार्य अनामिका चौधरी के अनुसार स्थानीय विद्यालय से आगामी 28 फरवरी को
सेवानिवृत्ति होने से पूर्व। सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में  व्याख्याता विमला जोशी व उनके भामाशाह पति प्रकाश पालीवाल के सौजन्य से विद्यालय में मां सरस्वती के नव निर्मित मंदिर में सरस्वती मूर्ति का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सनातन विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई । साथ ही  विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य सूरज माहेश्वरी ने जुलाई 2024 में अपनी सेवानिवृत्ति पर की गई विद्यालय के मुख्य द्वार को बनाने की घोषणा  की थी । जिस पर नव निर्मित विद्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्य सूरज माहेश्वरी के कर कमलो से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली प्रमोद कुमार सुथार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान अनामिका चौधरी ने की। कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम समन्वयक उप प्राचार्य पुष्कर लाल लोहार , वरिष्ठ कार्यालय सहायक हेमंत दाधीच एवं रवि साल्वी थे एवम  विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपनी सक्रिय भूमिका निभा कार्यक्रम को सफल बनाया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल डांगी, पूर्व सरपंच  मांगीलाल डांगी, शिक्षक अभिभावक परिषद के अध्यक्ष केशव राम विजयवर्गीय एवं ग्राम के गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर व्याख्याता विमला जोशी के परिवार से  विनय पालीवाल वैज्ञानिक  एफ ग्रेड इसरो अहमदाबाद यशवंत पालीवाल, पूर्व जिला मंडल उपाध्यक्ष बीजेपी एवं पूर्व पार्षद विजय विप्लव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। विमला जोशी द्वारा खेमली पंचायत क्षेत्र के समस्त राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थीयो को स्नेह भोज दिया गया । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता गोविन्द लाल सुथार ने किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?