





मावली, 20 फरवरी, गुरूवार।
मावली ( नरेन्द्र त्रिपाठी)पीएम श्री विद्यालय मावली जं. परिसर हॉल में उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी की अध्यक्षता में निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई।
मावली ब्लॉक के 105 में से 58 विद्यालयों के संस्था प्रधानों/ प्रतिनिधियों / संभागियों ने बैठक में लिया भाग।
उपखण्ड अधिकारी सिरवी ने निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों को अपार आईडी तैयार करने में क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में बताया।
संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी ने अपार आईडी के विभिन्न प्रकार के लाभ बताये
एवं समस्त नामांकित विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाना अनिवार्य बताया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने अपार आईडी से संबंधित वार्ता दी।
भुपेन्द्र सिंह सैनी व सुरेश कुमार अध्यापक थामला ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बैठक संचालन में एवं जानकारी उपलब्ध कराने में तकनीकी भूमिका अदा की।
शंकर लाल जाट ने पंजियन कार्य में सहयोग किया।
अन्य व्यवस्थाओं में कैलाश प्रजापत उपस्थित रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने बताया कि आज की बैठक में अनुपस्थित रहे संस्था प्रधानों को शुक्रवार दो बजे से आयोजित बैठक में भाग लेना अनिवार्य होगा।