Home » शिक्षा » टेबलेट व सिम प्राप्त करते ही विद्यार्थियों के खिले चेहरे ।

टेबलेट व सिम प्राप्त करते ही विद्यार्थियों के खिले चेहरे ।

मावली, 20 फरवरी गुरूवार।

मावली ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों के सत्र 2024 आठवीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले जिला स्तरीय मेरिट के 100  विद्यार्थियों में से 23 विद्यार्थियों के चयनित होने के साथ ही 19 फरवरी बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक उदयपुर से टेबलेट ,सिम व टेबलेट कवर प्राप्त कर ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा मावली में जमा किये गए।
मावली ब्लॉक के सभी चयनित विद्यार्थियों को टेबलेट, सिम व टेबलेट कवर प्राप्ति हेतु संदेश ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजे गए।
संबंधित विद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं समस्त शिक्षा जगत के साथियों के सहयोग से विद्यार्थियों तक संदेश भेजे गए एवं टेबलेट, सिम व टेबलेट कवर प्राप्ति हेतु दिशा-
निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान करने में सहयोग प्रदान किया गया।
आज गुरूवार को तीसरे प्रहर तक लक्ष्य पूर्ण करते हुए सत् प्रतिशत सफलता प्राप्त कर ली गई।
टेबलेट ,सिम व टेबलेट कवर प्राप्त करने में मावली ब्लॉक का जिले में प्रथम स्थान रहा ।

मावली नगर पालिका  चेयरमैन हेमेन्द्र जाट की उपस्थिति में  चयनित 23  विद्यार्थियों को टेबलेट ,सिम व टेबलेट कवर वितरण किए गए।
अतिथियों का स्वागत संस्थापन अधिकारी करण सिंह राव,सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत, व संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी ने तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर स्वागत अभिनन्दन कियाकिया गया।

टेबलेट व सिम वितरण के समय चयनित विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, एवं कार्यालय स्टाफ में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार झा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव त्रिवेदी, चुन्नी लाल अहीर, शांति लाल मीणा, कैलाश प्रजापत, शंकर लाल जाट, महेंद्र सिंह, शंकर लाल, कमल सिंह, रमेश बड़गुर्जर,पवन नागौरी, सरसी बाई उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?