



मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी), 19 फरवरी, बुधवार। सत्र 2024 कक्षा-8 बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले जिला स्तरीय चयनित सूची के 100 विद्यार्थियों में से 23 विद्यार्थी मावली ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों से हैं।
जिला कार्यालय से प्राप्त सूची में चार विद्यालयों में दो- दो विद्यार्थी चयनित है जिनमें आसोलिया की मादड़ी,बालिका साकरोदा, बालिका बोयणा, बालिका पलाना कला
एवं शेष 15 विद्यालयों से एक -एक विद्यार्थी चयनित है जिनमें धनेरिया, सवानिया, महात्मा गांधी डबोक, ढ़ूंढ़िया, महात्मा गांधी घासा, लालावास, भीमल, वारणी, बालिका थामला, विजनवास, विकरणी, महुड़ा, साकरोदा, भीलाखेड़ा, लदाना के विद्यार्थी चयनित है ।
सभी चयनित विद्यार्थियों को टेबलेट, सिम व टेबलेट कवर का वितरण गुरूवार दोपहर में स्थानीय ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा मावली से वितरण होंगे।
टेबलेट, सिम व टेबलेट कवर प्राप्त करने के लिए संबंधित चयनित विद्यार्थी का आधार कार्ड फोटो प्रति एक, अंक तालिका फोटो प्रति एक,विद्यार्थी के दो फोटो, पहचान पत्र विद्यालय संस्था प्रधान द्वारा जारी, टेबलेट प्राप्ति रसीद निर्धारित प्रारूप में संस्था प्रधान के हस्ताक्षर मय सील ( मोहर) के साथ विद्यार्थी व अभिभावक के हस्ताक्षर सहित दस्तावेज जमा कराने पर होगा वितरण।
संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा पहचान एवं प्रमाणिकरण निर्धारित प्रारूप में तैयार,दस्तावेज के आधार पर होगा टेबलेट वितरण।
संबंधित विद्यालयों के प्रार्थना
सभा/ समारोह आयोजन के समय अभिभावकों, सामुदायिक मुखियाओं, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों की उपस्थिति में टेबलेट वितरण कर
प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा सकता हैं ।