Home » शिक्षा » मावली ब्लाॅक के प्रधानाचार्यों की सत्रांत वाक्पीठ सम्पन्नः व्यावसायिक शिक्षा रोजगार का सशक्त माध्यमः विधायक डांगी

मावली ब्लाॅक के प्रधानाचार्यों की सत्रांत वाक्पीठ सम्पन्नः व्यावसायिक शिक्षा रोजगार का सशक्त माध्यमः विधायक डांगी


भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!फतहनगर। स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू होने वाली व्यावसायिक शिक्षा को लेकर मावली विधायक पुष्करलाल डांगी ने कहा है कि स्कूली बच्चों के लिए व्यावसायिक शिक्षा रोजगार का सशक्त माध्यम है। इसे शिक्षक धरातल पर उतार कर बच्चों का भविष्य निर्माण करने में योगदान दें। विधायक शनिवार को डबोक के गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल इंस्टडीज के सभागार में प्रधानाचार्यों की सत्रंात वाक्पीठ के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होने कहा शिक्षा में नवाचार नई बात नहीं है लेकिन व्यावसायिक शिक्षा आज के समय में बच्चों के लिए जरूरी हो जाती है। इसके माध्यम से बच्चा सीखे तथा रोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर बन सकें। मावली विधानसभा क्षेत्र में स्कूली भवनों की स्थिति को लेकर विधायक ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए प्रधानाचार्यों से आग्रह किया कि सरकार के पास अभी बजट की कमी है लेकिन हम गांव के भामाशाहों को मोटीवेट कर भवनों की दुर्दशा को सुधार सकते हैं। कई जगह भामाशाहों के जरिए काम भी हो रहा है। ऐसे में अभिभावकों से सम्पर्क बढ़ावें ताकि विद्यालय के सर्वागींण विकास में उनका योगदान काम आ सके। बच्चों के शैक्षिक उन्नयन को लेकर उन्होने कहा कि अभिभावक बच्चों को सपने लेकर आपके पास भेजता है। ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम ईमानदारी से बच्चे के साथ मेहनत कर उसका भविष्य बनाएं।
समापन अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि जिला कां्रगेस कमेटी के महासचिव श्यामलाल आमेटा ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश सभाध्यक्ष धुलीराम डांगी,राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष खेमराज कड़ेला,रेसा पी के जिलाध्यक्ष मनीष सोनी आदि बतौर मंचासीन अतिथि थे। अध्यक्षता मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की। अतिथियों का पाघ,उपरने एवं तिलक द्वारा स्वागत वाक्पीठ अध्यक्ष उमेश माहेश्वरी,सचिव प्रदीपसिंह नैगी,दीपक तलेसरा,राजेन्द्रसिंह दलावत,आशा सोनी,जगदीश पालीवाल,मनोज समदानी तथा कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। अतिथियों के हाथांें सेवानिवृत्त हो रही राजश्री जैन का बहुमान कर उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया गया। उप प्रधानाचार्य से प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत शिक्षा अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। वाक्पीठ अध्यक्ष माहेश्वरी एवं सचिव प्रदीप सिंह नेगी ने आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व वाक्पीठ के दूसरे दिन सुबह सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सुबह सीबीईओ सुथार के साथ ही अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चैधरी का भी सानिध्य मिला। हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने हिन्दुस्तान स्काउट गाइड संघ को लेकर अपनी वार्ता प्रस्तुत की। डाॅ.भूपेन्द्र शर्मा ने शैक्षिक वातावरण में स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर टिपस बताए। योगाचार्य देवराम राजपुरोहित ने योग के माध्यम से स्ट्रेस को मैनेज करने के गुर बताए। डाॅ.मनीषा उज्जवल ने बाल केन्द्रित शिक्षण को लेकर अपनी बात रखी तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका से सभी को अवगत कराया। मेड़ता की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। डाॅ.महावीरप्रसाद जैन ने व्यावसायिक शिक्षा को लेकर वार्ता दी वहीं संतोष व्यास ने प्रभावी प्रार्थना सभा एवं मनोज पाठक ने विज्ञान शिक्षण में तकनीकी का उपयोग विषयक वार्ता दी। समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। संचालन मोहनलाल स्वर्णकार ने किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?