Home » शिक्षा » स्काउट व गाइड का वार्षिक अधिवेशन 12 फरवरी बुधवार को होगा मावली में।

स्काउट व गाइड का वार्षिक अधिवेशन 12 फरवरी बुधवार को होगा मावली में।

मावली, 11 फरवरी, मंगलवार

मावली ब्लॉक का स्काउट व गाइड वार्षिक अधिवेशन ब्लॉक नोडल विद्यालय पीएम श्री मावली जं. के सभागार में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।

अधिवेशन में गतवर्ष की उपलब्धियों एवं आगामी वर्ष की योजना, आय व्यय, बजट, कोटमनी, एवं विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृत्ति के प्रभावी संचालन विषय पर चर्चा की जाएगी।
अधिवेशन में सभी स्तर के राजकीय विद्यालय, मॉडल स्कूल, नवोदय विद्यालय, केजीबीवी, व फॉर महाविद्यालय के संस्था प्रधान, एवं स्काउटर/ गाइडर/फ्लॉक लिडर/कब मास्टर/रोवर लिडर/रैंजर लिडर अनिवार्यत: उपस्थिति देंगे।
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा के आदेशानुसार निर्धारित शुल्क राशि साथ में लानी होगी।
उक्त जानकारी स्थानीय संघ मावली के सचिव राजवीर सिंह ने दी ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?