




भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)। वल्लभनगर।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोटीपा सोमवार को करियर गाइडेंस मेले का आयोजन हुआ। जहां पर विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों भविष्य निर्धारण, विषय चयन एवं कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक गोपाल स्वर्णकार ने बताया कि केरियर गाइडेंस मेले का आयोजन की अध्यक्ष संस्थाप्रधान राजेंद्र कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि गोटीपा पंचायत के उपसरपंच कुबेर सिंह, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कुंदन मेनारिया , भेरूराम राजस्थान पुलिस , विशिष्ट अतिथि लाल चन्द सेन , नर्सेज जिला सचिव महेश लोहार, जिला मीडिया प्रभारी संजय मेघवाल , जिला खेल मंत्री प्रवीण लोहार, अन्य स्टाफ साथी उपस्थित रहे थे। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की तस्वीर पर द्वीप प्रजवलन से हुई। कार्यक्रम में अतिथियोंन विद्यार्थियों को विषय चयन एवं भविष्य निर्धारण को लेकर के आवश्यक गाइड किया। बोर्ड परीक्षामें में अच्छा अंको से उत्तीर्ण होने हेत पढ़ाई के साथ मानसिक तनाव से बचने के भी तरीके बताएं। सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सही उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। साइबर सेल, चिकित्सा , प्रशासनिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी । अंतिम में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता , चार्ट प्रतियोगिता, सहित अन्य प्रतियोगिता में अच्छे परफॉमेंस वाले विद्यार्थियों को पारितोषित किया किया गया। इस दौरान सहित सुनील कुमार , विजेश कुमार , विपिन कुमार, सहित स्टाफ गण उपस्थित थे।