Home » शिक्षा » ढावा के चंद्रशेखर का 20 सर्वश्रेष्ठ बाल वैज्ञानिको में चयन होने पर विद्यालय ने किया सम्मान

ढावा के चंद्रशेखर का 20 सर्वश्रेष्ठ बाल वैज्ञानिको में चयन होने पर विद्यालय ने किया सम्मान

मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!वल्लभनगर  10 फरवरी । बाल वैज्ञानिकों के मौलिक विचारों की रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी
डीएलईपीसी 2023-24 उदयपुर के बाल शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को संपन्न हुई प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढावा (ब्लॉक वल्लभनगर) के चंद्रशेखर कीर का जिले के 20 सर्वश्रेष्ठ बाल वैज्ञानिको में चयन होने पर विद्यालय परिवार की ओर से वार्षिकोत्सव के दौरान सम्मान किया गया। चंद्रशेखर ने अपने विज्ञान विषय के शिक्षक प्रकाश चंद्र कुम्हार के  मार्गदर्शन में टू मेक इलेक्ट्रिकल मशीन फॉर क्लीनिंग यूरिनल ओर टॉयलेट्स नामक मॉडल बनाया था।  विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य नारायण टेलर  ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले भर से आए निजी एवं सरकारी स्कूलों के बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने विभिन्न नवाचार प्रस्तुत करते हुए 204 मॉडल प्रस्तुत किए जिसमे से  जिला स्तरीय इंस्पायर मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता की जूरी मुकेश पारख, मनोज कुमार पाठक, गरिमा चौधरी व पारुल सिंह द्वारा सभी मॉडलों जांच के बाद विभिन्न मापदंडों पर दिए गए दिए गए समेकित अंको के आधार पर 204 मॉडलों में से मात्र 20 सर्वश्रेष्ठ मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। जूरी के अनुसार बिना विषय को बदले सभी 20 विद्यार्थी अपने-अपने मॉडल को अपडेट करते हुए आगामी दिनों में राज्य स्तर पर आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में अपना प्रदर्शन करेंगे। वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि ढावा ग्राम पंचायत के सरपंच मदन लाल कीर थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सत्यनारायण टेलर ने की। विशिष्ट अतिथि मुरलीधर पुजारी, अशोक जैन, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश मारू  सहित कई ग्रामवासी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक तथा बाल वैज्ञानिक चंद्रशेखर के पिता विष्णु कीर  भी उपस्थित थे । संचालन गणेश लाल सालवी ने किया ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?