Home » शिक्षा » बांसलिया विद्यालय में सरस्वती मंदिर प्राणप्रतिष्ठा सम्पन्न।

बांसलिया विद्यालय में सरस्वती मंदिर प्राणप्रतिष्ठा सम्पन्न।



मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)10 फरवरी सोमवार। मावली ब्लॉक के निकटवर्ती गाँव बांसलिया के विद्यालय में सरस्वती मंदिर  प्राणप्रतिष्ठा  का आयोजन किया गया।

सोमवार को दोपहर बाद हवन कुंड में आहुतियां देते हुए माँ सरस्वती मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा की गई।
बांसलिया पुराने विद्यालय परिसर से गाँव के समस्त मोहल्लों से होते हुए बैण्ड बाजे के साथ शौभायात्रा निकालते हुए नवीन परिसर तक पहुँचे जिसमें बांसलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी गाँवों के नागरिक, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों की उपस्थिति रही।
ग्रामवासियों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, शिक्षाविदों, भामाशाहों, विद्यार्थियों, अतिथियों की उपस्थिति में सरस्वती मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा की गई।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, पुष्पेन्द्र सिंह झाला,  सुरेश जैन, राकेश जैन, चंद्र शैखर चौधरी, जयचंद जाट, राकेश पण्डिया,चुन्नी लाल अहीर,  शांति लाल मीणा, शंकर लाल जाट आदि उपस्थित रहे ।
प्राणप्रतिष्ठा में उपस्थित संभागियों, अतिथियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की
विद्यालय में भामाशाहों ने बढ़- चढ़ कर सहयोग कर दान में हिस्सा लिया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?