





सीधा प्रसारण टेलीविजन, डिजिटल प्लेटफार्म पर
लाभान्वित हुए हजारों विद्यार्थी ।
मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली, 10 फरवरी सोमवार को प्रातः 11 बजे “परीक्षा पे चर्चा ” कार्यक्रम 2025 का सीधा प्रसारण टेलीविजन, रेडियो, और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मावली ब्लॉक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
मावली ब्लॉक के खरताणा, सिंधु, घासा, भानसोल, गोविन्दपुरा, फतहनगर, सांगवा, ढ़ूंढ़िया, चंदेसरा, म.गाँ.अं. वि.फतहनगर, म. गाँ.अं. वि. नाहरमंगरा, जेवाणा, खेमपुर, फलीचड़ा, गुड़ली, विजनवास, खेमली, मांगथला, नान्दवेल,चंगेड़ी, मोरठ, बांसलिया, म. गाँ.अं. वि. घासा, जावड़, रख्यावल, भीमल, बड़गांव, सालेरा कला के विद्यालयों में दोपहर एक बजे तक
प्राप्त सूचना के आधार पर हजारों विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों व प्रशासनिक अधिकारियों ने “परीक्षा पे चर्चा ” कार्यक्रम 2025 सीधा प्रसारण में भाग लिया।