Home » शिक्षा » अनुसंधान सहायक हेमंत शर्मा ने किया ब्लॉक दल के साथ समग्र विद्यालय अनुदान का भौतिक सत्यापन।

अनुसंधान सहायक हेमंत शर्मा ने किया ब्लॉक दल के साथ समग्र विद्यालय अनुदान का भौतिक सत्यापन।



मावली ( नरेन्द्र त्रिपाठी)! संभाग मूल्यांकन कार्यालय, उदयपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा द्वारा राजकीय विद्यालयों में आवंटित मद
” समग्र विद्यालय अनुदान “का मूल्यांकन किया जा रहा है । मूल्यांकन की प्रक्रिया के तहत उदयपुर जिले से दल गठित किया गया है।
उक्त दल के सदस्य हेमंत शर्मा अनुसंधान सहायक ने ब्लॉक कार्यालय के दल के साथ आज तीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों धोलीमंगरी, पलाना खुर्द एवं बालिका मावली गाँव का समग्र मूल्यांकन किया गया।
तीनों विद्यालयों में रिकॉर्ड की जांच के साथ विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग, साफ़ सफाई, विद्यार्थियों से चर्चा , शैक्षिक स्तर की जांच, गुणवत्ता आदि का भौतिक सत्यापन किया गया।
धोलीमंगरी एवं मावली गाँव विद्यालयों में विद्यालय परिसर के रंग-रोगन की प्रशंसा की गई।
पलाना खुर्द विद्यालय में पुस्तकालय व्यवस्था प्रेरणा लायक देखी गई।
पलाना खुर्द विद्यालय में सामुदायिक मुखियाओं के प्रशिक्षण में वार्ता देने का शर्मा को अवसर प्राप्त हुआ।
शर्मा ने विद्यालय के समग्र मूल्यांकन को उत्तम बताया।
विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की ।
अनुसंधान सहायक हेमंत शर्मा के साथ ब्लॉक के दल में बालिका मावली गाँव के प्रधानाचार्य रोशन लाल माखिजा,शिव शंकर आचार्य,  समग्र शिक्षा मावली से सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत, चुन्नी लाल अहीर  विद्यालयों में भौतिक सत्यापन के समय उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?