Home » शिक्षा » भामाशाहों ने राजकीय महाविद्यालय नयागांव को 137 टेबल, स्टूल दिये!

भामाशाहों ने राजकीय महाविद्यालय नयागांव को 137 टेबल, स्टूल दिये!

राजकीय महाविद्यालय नयागांव खेरवाड़ा

धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। राजकीय महाविद्यालय नयागांव को क्षेत्र के भामाशाहों ने 137 लोहे के टेबल एवं स्टूल जोडे भेंट किये।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा के अनुसार उपखण्ड नयागांव के महुआल गाँव के भामाशाह पन्नालाल परमार ने राजकीय महाविद्यालय नयागांव के विद्यार्थियों के उपयोग के लिए 111 लोहे के टेबल, स्टूल, गाँव करावाडा के भामाशाह इदरीस भाई मकरानी ने 11 जोडे टेबल -स्टूल, सरेरा के भामाशाह ललित जोशी ने 10 जोडे टेबल-स्टूल,एवं खेरवाडा के भामाशाह बसन्ती लाल खराडी ने 5 जोडे लोहे के टेबल-स्टूल महाविद्यालय को भेंट किये। सभी का महाविद्यालय एवं ग्राम वासियों ने स्वागत अभिनंदन किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?