Home » शिक्षा » निदेशक अधिकारी आशीष मोदी माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को 10 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सोपा गया!

निदेशक अधिकारी आशीष मोदी माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को 10 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सोपा गया!

नरेन्द्र त्रिपाठी (मावली) मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर )के पूर्व प्रदेश महामंत्री संरक्षक एवं सलाहकार सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में शिक्षा मंत्री मदनलाल दिलावर राजस्थान सरकार जयपुर को निर्देशक प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक अधिकारी आशीष मोदी को ज्ञापन सोपा गया l ज्ञापन में मांगे निम्नाअनुसार (1)टीएसपी क्षेत्र , मे लगे हुए शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षकों का नॉन टीएसपी क्षेत्र  के लिए आदेश किए जाएं (2) सभी प्रकार की पदोन्नति की जाए (3) कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम में संविधान को शामिल किया जाए l (4)एससी, एसटी ,ओबीसी, एस बी सी एवं सभी वर्गों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ाई जाए  l(5) प्रबोधक शिक्षकों को पुरानी सेवा का लाभ दिया जाए l(6) वेतन विसंगति दूर की जाए l (7)मिड डे मिल मे कुकम हेल्पर का मानदेय बढ़ाया जाए l(8) उदयपुर संभाग के समस्त जिलों में शिक्षकों का बकाया नोशनल लाभ दिया जाए l(9)  रोस्टर रजिस्टर के आधार पर  बैकलॉग भरा जाए l (10) पंचायत शिक्षकों का पद सरजीत किया जाए आदि मांग पत्र के दौरान  शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे l

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?