Home » शिक्षा » विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय में देवउठणी एकादशी पर तुलसी पूजा उत्सव मंगलवार को विद्यालय परिसर में मनाया गया।

विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय में देवउठणी एकादशी पर तुलसी पूजा उत्सव मंगलवार को विद्यालय परिसर में मनाया गया।

                                                     धरणेन्द्र जैन _खैरवाड़ा

खेरवाड़ा । विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय में देवउठणी एकादशी पर तुलसी पूजा उत्सव मंगलवार को विद्यालय परिसर में मनाया गया। बच्चों ने रंगोली से सजावट कर पूजा की थाली सजाई। तुलसी माता का पूजा व श्रृंगार किया गया। तुलसी पूजा पर बच्चों ने चित्र भी बनाए। प्रधानाचार्य रमा पानेरी ने बच्चों को तुलसी पूजा से जुड़ी पौराणिक कथा सुनाई और कहा कि प्रत्येक त्योहार का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। त्योहार हमें अपनी संस्कृति और धर्म को अपनाने में मदद करते हैं। त्योहारों से हमें सामाजिक संबंधों को मजबूत करने,परिवार के साथ समय बिताने और धार्मिक,सांस्कृतिक मूल्यों को याद करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर शिशु वाटिका प्रभारी गायत्री दीदी सहित सभी आचार्य एवं दीदी उपस्थित रहे!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?