Home » शिक्षा » अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मावली महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष आकाश जाट !

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मावली महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष आकाश जाट !

मावली महाविद्यालय, में सत्र 2024 – 25 की नवीन इकाई की घोषणा की गई जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष का दायित्व आकाश जाट को दिया गया, इकाई सचिव का दायित्व यामिनी रेगर के साथ 40 अन्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न दायित्व दिए गए , कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री रवि शंकर खाचरोल छात्रसंघ गजेंद्र सिंह राव के साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?