Home » धर्म » कर्तव्य निर्वहन में परिवार से दूर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी

कर्तव्य निर्वहन में परिवार से दूर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)।रक्षा बंधन के पावन पवित्र त्योहार पर आर.के.एकेडमी माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ साथियों ने प्रधानाध्यापक हेमन्त मेहता, उप प्रधानाचार्य सुरेश पंचाल, कार्यक्रम प्रभारी अल्फिया मकरानी के नेतृत्व में अपने घर से और परिवार से दूर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे राजस्थान पुलिस के जवानों को रक्षा सूत्र बाँध कर रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया । विद्यार्थियों ने खेरवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड, रानी छानी रोड, सदर बाज़ार, पुरानी सब्जी मंडी,आजाद चौक और पुलिस थाना खेरवाड़ा में तैनात पुलिसकर्मियों का रक्षा सूत्र बांध कर और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया। इस तरह के नवाचार पर थाना प्रभारी दलपत सिंह ने बहुत प्रशंसा की और बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान विभाग के दिग्विजय सिंह, राकेश मीणा ,महेंद्र सिंह ,नरेश ,जितेन्द्र , ज्योतिराज सिंह,ओनार सिंह , हर्षित , भरत ,दिलीप ,अनुज और गीता आदि पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा और आशीर्वाद लिया ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?