





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीआरएम अजमेर के नाम पर मावली स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया, ज्ञापन में बताया कि मावली रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर कई वषों से शिव मंदिर बना हुआ हे,यह आम जनता मावली व यात्रियों का आस्था का केंद्र हे,आम जनता व श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती हे,यह शिव मंदिर रास्ते के मध्य भी नहीं आ रहा हे,इससे आने जाने वालो व पार्किंग वालों को कोई अड़चन नहीं हे, अंतः मावली रेलवे स्टेशन के बाहर आस्था के केंद्र शिव मंदिर को यथावत रखा जाए, इसे हटाया नहीं जाए,
दो दिन पहले 7 अगस्त 2025 को सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) मावली जंक्शन द्वारा इस शिव मंदिर पर नोटिस चस्पा कर दिया था,
ज्ञापन के अवसर पर मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गोखरू,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश चेचानी,मावली नगर कांग्रेस अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बसंत कुमार त्रिपाठी,शंकर दास वैष्णव,नारायण जाट,सतीश मेहरा,नारायण पालीवाल,ब्लॉक कोषाध्यक्ष मांगीलाल टेलर,गिरिराज जोशी,प्रकाश मीणा,मनोज जोशी,करतार खत्री आदि कांग्रेस कार्यकता उपस्थित थे।