




राजसमंद ! राजसमंद जिले के गांव देवियों की मेरडा में बरसात नहीं होने पर विश्व शांति, और अच्छी बरसात के लिए मनोकामना कर ,श्री नीलकंठ महादेव मंदिर देवियों की मेरडा में महा रुद्राभिषेक किया गया ,भगवान भोलेनाथ से आराधना की अच्छी बारिश हो चारों ओर खुशहाली हो। , रुद्राभिषेक में समस्त ग्रामवासी मोजुद रहे , यह जानकारी युवा नेता नरेश पालीवाल ने दी !