





खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। उपखंड के समीप स्थित कटेवड़ी गांव में माताजी मंदिर पर प्रथम बार समस्त ग्रामवासियों ने दशां मां की मुर्ति स्थापित की है।
मंदिर पुजारी जसुदेवी पानेरी ने बताया कि हरियाली अमावस्या के दिन शुभ मुहूर्त में माताजी मंदिर पर दशां मां की मुर्ति स्थापित की गई है। रोजाना सुबह-शाम दशां मां की आरती की जाती है। रात्रि को भजन कीर्तन कार्यक्रम के साथ -साथ गरबारास का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। गांव में पहली बार दशां मां की मुर्ति स्थापित होने से सम्पूर्ण गांव में भक्तिमय माहोल हो गया है।
महिला मंडल के सानिध्य में रोज रात्रि को भजनों की अनुपम प्रस्तुतिया पेश की जा रही हे जिस पर समस्त ग्रामवासियों एंव छोटे-छोटे बालकों ने झुम-झुम कर नाच गाकर भजन कीर्तन का आनंद ले रहे है।
2 अगस्त शनिवार को रात्रि जागरण का होगा एंव 3 अगस्त रविवार को शुभ मुहूर्त में समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में दशां मां की मुर्ति का विसर्जन होगा।