Home » धर्म » विप्र फाउंडेशन (जोन-1A) उदयपुर का गंगा कलश पूजन कार्यक्रम एवं शोभायात्रा की तैयारी बैठक शुक्रवार को हुई आयोजित

विप्र फाउंडेशन (जोन-1A) उदयपुर का गंगा कलश पूजन कार्यक्रम एवं शोभायात्रा की तैयारी बैठक शुक्रवार को हुई आयोजित

उदयपुर (नरेन्द्र त्रिपाठी)!विप्र फाउंडेशन (जोन-1A)उदयपुर में पिछले लंबे समय से हर वर्ष शिव महोत्सव समिति द्वारा सावन मास में मेवाड़ मे सुख, समृद्धि, शांति, अच्छी बारिश और जनकल्याण की कामना को लेकर गंगू कुंड (आयड़) से उभयश्वेर महादेव तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 20वीं कावड़ यात्रा का आयोजन सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (नाग पंचमी) 29/7/2025 को गंगु कुंड (आयड़) से उभयश्वेर महादेव मंदिर तक होगा।
इससे पूर्व आयोजित होने वाले 7 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम की श्रंखला में विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में  दिनांक 24/7/25, गुरुवार को परशुराम चौराहा पर गंगा नदी और अन्य 4 प्रमुख नदियों के जल का पूजन, आरती और स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह बैठक श्रीजी वाटिका ,परशुराम चौराहा, उदयपुर में 11 जुलाई , शुक्रवार को आयोजित की गयी !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?