Home » धर्म » हनुमान गढ़ी आश्रम( श्री श्री 1008 श्री खड़ेश्वरी जी महाराज आश्रम )में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया!

हनुमान गढ़ी आश्रम( श्री श्री 1008 श्री खड़ेश्वरी जी महाराज आश्रम )में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया!

भीलवाड़ा( जय प्रकाश शर्मा, बनेड़ा)बनेड़ा! अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दांता पायरा चौराहे पर स्थित हनुमान गढ़ी आश्रम ( श्री श्री 1008 श्री खड़ेश्वरी जी महाराज आश्रम )में गुरू पूर्णिमा महोत्सव भाग लेने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का दौर शुरू हुआ जो कि। देर शाम चलता रहा है।
    हनुमान गढ़ी आश्रम में चल रहे आठ दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को प्रातः 10.15 बजे पुरम पुज्य श्री श्री 1008 श्री खड़ेश्वरी महाराज के चरण पादुका पूजन कार्यक्रम विधी विधान से सम्पन्न हुआ। वहीं रामायण पाठ की पुर्णाहुति के आश्रम परिसर में यज्ञ हवन में यजमानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के आहुतियां दी गई। इसके पश्चात छप्पन भोग की झांकी सजाने के साथ ही 12.15 महाआरती के पश्चात छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाने के साथ ही आम भंडारे का आयोजन शुरू हुआ । गुरू पुर्णिमा महोत्सव में भाग लेने के आसपास के गांवों के साथ ही दुर दराज के स्थानों से पहुंचे हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने आश्रम परिसर में स्थित गोलोकवासी श्री श्री 1008 श्री खड़ेश्वरी महाराज के समाधी स्थल पर पहुंच कर चरण पादुका दर्शन के साथ ही मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करने के साथ ही भंडारे में पहुंच कर के प्रसाद ग्रहण करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों ने आश्रम के आसपास लगी दुकानों पर खरीददारी करने का लुफ्त उठाया।
वहीं गुरू पुर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को आश्रम परिसर में प्रातः 9 से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शुरू हुआ । रक्तदान में पांच टीमों के द्वारा लगभग 1100 युनिट रक्तदान करवाया गया । महोत्सव के अवसर पर मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, रायपुर सहाडा विधायक लादुलाल पितलिया के साथ महोत्सव में सहयोग करने भामाशाहों का मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर के तस्वीर भेंटकर के स्वागत किया गया
इससे पूर्व महोत्सव के अवसर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन बुधवार रात्रि को कथावाचक पं आंनद कृष्ण शास्त्री के द्वारा सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष तथा भगवान कृष्ण के बैकुंठ धाम प्रस्थान के प्रसंगों का वाचन किया गया।
वहीं सरदार नगर ग्राम स्थित दादू द्वारा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर गुरू महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया, पुर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजमल माली आदि ने दादू द्वारा मंहत रामदास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही जोगियों के बाग, घाटी के हनुमान मंदिर तथा झालरा महादेव मंदिर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?