




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। समीपस्थ प्राचीन जैन तीर्थ जवास स्थित “सौभाग्यधाम” आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार को ध्वजादंड चढ़ाया जाएगा। जवास स्थित दिगम्बर जैन मंदिर के ध्वजादंड का सौभाग्य सतीश चंद्र सूरजमल वाणावत परिवार को मिला है। उक्त मंदिर का जीर्णोद्धार अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद शाखा ऋषभदेव और जवास मंदिर व्यवस्था समिति खेरवाड़ा के द्वारा किया गया।
उक्त मंदिर पूर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण अवस्था में था लेकिन युवा परिषद के प्रयासों से फिर से अपने मूल रूप में आ गया है। यहां के अतिशय को देखते हुए कई भामाशाह आगे आए और मंदिर अपने मूल रूप में आया। उक्त मंदिर में शिखर के ऊपर स्टील की रेलिंग श्याम सुंदर कोठारी परिवार के द्वारा किया गया है।
उक्त मंदिर के पास प्रस्तावित नवीन मंदिर के जमीन के प्रदाता नरेंद्र किकावत परिवार और भवन निर्माण में सहयोग सुंदरलाल किकावत परिवार द्वारा किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के ध्वजारोहणकर्ता विमल कोठारी परिवार है।
भोजनदातार नीलेश वाणावत परिवार और अल्पाहार व्यवस्था देवेंद्र मेहता परिवार द्वारा की जा रही है।