Home » धर्म » ऋषभदेव में संत निवास का भव्य शिलान्यास समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

ऋषभदेव में संत निवास का भव्य शिलान्यास समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

खैरवाड़ा । दिगंबर जैन नरसिंहपुरा समाज की वाटिका में संत निवास शिलान्यास समारोह हर्षोल्लास के साथ के साथ संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जैन साधु संतों के निवास के लिए ऋषभ वाटिका में शांतिलाल दोवडिया की स्मृति में उदयपुर के उज्ज्वल भारती  दोवडिया परिवार एवम बादाम बाई शंकर लाल फंदुओत की स्मृति में  शांति बाई, कुलदीप, जय कुमार भंवरा परिवार ने शिलान्यास किया। इससे पहले गुरुकुल से ढोल नगाड़े के साथ अतिथियों को वाटिका में ले गए जहा पगड़ी शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। नगर सेठ राजमल कोठारी ने स्वागत भाषण दिया। प्रतिष्ठाचार्य सुधीर मार्तंड के सानिध्य में नरेंद्र कुमार उषा किकावत ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया। शिलान्यास कर्ता ने विधि विधान से शिला पूजन कर  यज्ञ किया शिला की मंगल कलश के साथ स्थापना की। इस अवसर पर समाज के महामंत्री प्रदीप कुमार जैन, उपाधक्ष धन पाल भंवरा, सह मंत्री हेमंत भंवरा, धर्म मंत्री  मुकेश गांधी, गुरुकुल ट्रस्ट के महामंत्री सुंदर लाल भाणावत, जय प्रकाश सिसपुरिया, जय प्रकाश वानावत, महावीर कोठारी, महावीर गंगावत, प्राण भाणावत, अशोक किकावत, जिन शरण के ट्रस्टी सुमेश वानावत, राकेश वानावत, राज कुमार गांधी, मनीष किकावत,  हेमंत अकोट,  हार्दिक दोवड़िया, तीर्थ रक्षा कमेटी के महामंत्री पधुमन भंवरा , नवयुवक मंडल अध्यक्ष अंकित भाणावत, महामंत्री तरुण सिसपुरीया, महावीर जिनालय के चंद्रेश भेरवोट, मनीष किकावत, हितेश भंवरा ,महिला मंडल के महामंत्री मंजू भंवरा, उषा भंवरा ,नीलम वानावत, नीलम भंवरा, प्रेम लता दोवड़िया, शांति बाई भंवरा, इंदिरा देवी भंवरा , सोनम ,सिद्ध,  चारु मति सहित कई समाज जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?