Home » धर्म » हजरत इमाम हुसैन (अ) की याद में दस दिवसीय रोज़ा मजलिस

हजरत इमाम हुसैन (अ) की याद में दस दिवसीय रोज़ा मजलिस

उदयपुर, (नरेन्द्र त्रिपाठी)! पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) के प्यारे नवासे इनसानियत के सच्चे रहनुमा शहीदे आजम हजरत इमाम हुसैन (अ.) की याद में दस दिवसीय मजलिसों का प्रोग्राम दिनांक 27 जून, 2025 शुक्रवार से 06 जुलाई, 2025 सोमवार तक अजन्ता होटल गली, उदयपुर में स्थित शिया जामा मस्जिद, इमाम बारगाह, उदयपुर में होगा।
लखनऊ (उ.प्र.) से आये हुज्जतुल इस्लाम मौलाना मोहम्मद अजगर सा तकरीर करेंगे। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद मज़हर रिजवी ने बताया कि प्रोग्राम का इंतजाम जनाब फिरोज मिर्जा साहब करेगें। मजलिस का समय रात 9.00 बजे रहेगा। आजादाराने हुसैन से इल्तेमास है मजलिसों में शिरकत करें, प्रवक्ता शिया जामा मस्जिद ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?