




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। गांव जवास मदरसा गुलशन ए रफ़ाक़त समाज की चुनाव मीटिंग का आयोजन भूतपूर्व कमेटी के सदर रशीद मोहम्मद एव कमेटी द्वारा संचालन किया जाकर सर्व सहमति से समाज के सदर पद पर शाबीर ख़ान मकरानी को चुना गया। उपसदर पद पर फैजमोहम्मद मकरानी, सेक्रेटरी पद पर जानमोहम्मद मकरानी, ख़ज़ाँची पद पर इशहाक मोहम्मद मकरानी , संगठन मंत्री दादकरीम मकरानी, मिडिया प्रभारी मोहम्मद जाहिद मकरानी को चुना गया।
दीगर मेंबरान पद पर हक़ीक़तुल्लाह पठान, नूरअहमद मकरानी, ईमरान ख़ान मकरानी को चुना गया। इस मोके पर मोलाना इदरीस मकरानी, जमील ख़ान मकरानी, शरीफ ख़ान मकरानी, मुस्ताक मकरानी , निजामुद्दीन, जंगबहादुर,मो बिलाल पठान, सईदुल्लाह पठान मौजूद रहे। नव निर्वाचित सदर शाबीर ख़ान मकरानी द्वारा कोम को संबोधित करते हुए कहा की समाज में पहली प्राथमिकता सभी को साथ लेकर चलने, एव शिक्षा को बढ़ावा देने पर रहेगी। जानकारी मीडिया प्रभारी मोहम्मद ज़ाहिद द्वारा दी गई।