Home » धर्म » आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी का चातुर्मास खेरवाड़ा में , भव्य नगर प्रवेश 7 को

आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी का चातुर्मास खेरवाड़ा में , भव्य नगर प्रवेश 7 को

खैरवाड़ा। प्राकृताचार्य चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनीलसागर की सुयोग्य शिष्या आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी संसंघ का पावन वर्षायोग इस बार खेरवाड़ा के नेमीनाथ जिनालय में होगा। दशा हुमड समाज के अध्यक्ष वीरेन्द्र वखारिया ने बताया कि 37 वर्षों बाद किसी दिगम्बर जैन संत का चातुर्मास नेमीनाथ जिनालय में होने जा रहा हे। माताजी के वर्षायोग हेतु गुरुदेव सुनीलसागर का आशीर्वाद समाज को प्राप्त हुआ हे। समाज संरक्षक बाबूलाल सराफ की अध्यक्षता में आयोजित समाज की बैठक में चातुर्मास को सफल बनाने चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पंचोली के नेतृत्व में चौका व्यवस्था,भोजन व्यवस्था,जुलूस व्यवस्था समिति गठित कर महिला मंच,युवा मंच द्वारा भी हर घर जैन ध्वजा लगाने, ड्रोन से पुष्प वर्षा सहित वर्षायोग को भव्य बनाने हेतु तैयारियां की जा रही हे। समाज मंत्री कुलदीप बी जैन जियाजी ने बताया कि आर्यिका संघ में आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी,आर्यिका अगम मति माताजी,शुल्लिका समभाव मति माताजी संसंघ का भव्य नगर प्रवेश 7 जुलाई को होगा। आर्यिका संघ का खेरवाड़ा की सीमा पर बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत के बाद शोभायात्रा के साथ बस स्टैंड, सदर बाजार होते हुए जिन मंदिर लाया जाएगा। बैठक का संचालन समाज के महामंत्री पंकज जैन ने किया तथा सभी समाजजनों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?