Home » धर्म » अहीर समाज ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, अतिथियों का किया स्वागत अभिनंदन।

अहीर समाज ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, अतिथियों का किया स्वागत अभिनंदन।

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!अहीर समाज छ: चौखले द्वारा चितौड़गढ़ जिले की राशमी तहसील के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मात्रिकुंडिया में नवनिर्मित “श्री सांवरिया सेठ मंदिर” के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चार दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन यज्ञारंभ, अधिवास, महास्नान व प्रतिष्ठा क्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान यादव महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष  महेन्द्र  यादव, चितौड़गढ़ जिला प्रमुख  गब्बर सिंह  अहीर, कपासन डीएसपी  हरजीलाल  यादव,  महेन्द्र  यादव शाहपुरा,  घासीलाल  यादव गुलाबपुरा का ऊपरना ओढ़ाकर व मेवाड़ी साफा बंधवाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
मेवाड़ संभाग के अहीर (यादव) समाज के सभी चौखलों के  प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, महिला, पुरूष, कर्मचारीयों ने निर्जला एकादशी पर मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार मातृकुण्डिया में
श्री सांवरिया जी के दर्शन लाभ लिया ।
मेवाड़ के गिर्वा चौकी अहीर समाज के अध्यक्ष डालचंद अहीर,
राजसमंद पिपली अहिरान से लेहरी लाल अहीर, लोभचंद अहीर, चित्तौड़ चित्तौड़गढ़ से किशन लाल अहीर सहित समाज जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?