Home » धर्म » पटेल डांगी समाज 42 गांवों की कार्यकारणी का विस्तार
समाज को ऊंचाईयो पर ले जाना हमारा प्रथम कर्तव्य : पटेल

पटेल डांगी समाज 42 गांवों की कार्यकारणी का विस्तार
समाज को ऊंचाईयो पर ले जाना हमारा प्रथम कर्तव्य : पटेल

खैरवाड़ा, (धरणेन्द्र जैन)। पटेल डांगी समाज खड़क चौखला 42 गावो की चुनाव सम्पन्न के बाद समाज अध्यक्ष कुरीचन्द पटेल की अध्यक्षता में कार्यकारणी का विस्तार पटेल समाज भवन में किया गया। वही समाज अध्यक्ष कुरी चन्द पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य है कि समाज में सकारात्मक बदलाव आए और हम सभी को लाभ हो। हम सभी सदस्यों के बीच सहयोग और भागीदारी को बढ़ावा दें। हम सभी को एक साथ मिलकर काम करने और एक उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए समाज को ऊंचाईयो पर ले जाना हमारा प्रथम कर्तव्य हो। कार्यकारणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ सम्मानित व्यक्ति के रूप में मोगा जी फ़ुटाला,संरक्षक अमृत लाल छोटा कारछा,उपाध्यक्ष भीमराज पटेल कोजावाडा,युवा समिति का उपाध्यक्ष नाना लाला मोकरवाडा,महासचिव गौतम लाल निचला थूरिया, कोषाध्यक्ष घुलेश्वर पटेल घाटी, सहायक कोषाध्यक्ष दीताराम पटेल महुद्रा,संगठन मंत्री कांति लाल पटेल सुलई, सहायक संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार ऋषभदेव, मीडिया प्रभारी यशवंत पटेल निचला थुरिया,अध्यक्ष शिक्षा समिति कोदर लाल पटेल पादेडी,अध्यक्ष निर्माण समिति दिता लाल पटेल खेरवाड़ा,अध्यक्ष संविधान समिति पदम् लाल पटेल भांडा,सदस्य संविधान समिति दिनेश पटेल करावाड़ा,सूरजमल पटेल कोजावाडा,पदमलाल पटेल गुलाबपुरा को मनोनित किया गया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?