





मावली( नरेन्द्र त्रिपाठी)!मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ मातृकुण्डिया में तीन दिवसीय आयोजन आम अहीर ( यादव) समाज के द्वारा किया जा रहा है।
दिनांक 5 से 8 जून रविवार तक निर्धारित समय अनुसार आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 05 जून गुरूवार को प्रातः 6.15 बजे गणपति स्थापना, 8.15 बजे, जल यात्रा हिमाद्रि प्रायश्वित संकल्प व दश विद्य स्नान , मण्डप प्रवेश 12.15 बजे का है।
सम्पूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु तैयारी बैठकों में अनुभवी नागरिकों ने भाग लेकर विभिन्न समितियों के द्वारा जिम्मेदारी आवंटित की गई।
गाँव- गाँव, ढ़ाणी- ढ़ाणी में प्रत्येक व्यक्ति तक संपर्क करने का लक्ष्य तय कर निमंत्रण दिया गया।
आज गुरूवार को निर्धारित समय अनुसार गणपति स्थापना की गई।
मेवाड़ संभाग के विभिन्न गाँवों की महिलाओं, बच्चों, युवाओं, नागरिकों, भक्तों ने कलश यात्रा में भाग लिया।
डिजे के साथ नाचते गाते, झूमते हुए मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार मातृकुण्डिया में शौभायात्रा निकाली गई !
दानदाताओं ने धार्मिक स्थल पर सफल आयोजन में अपना तन, मन, धन समर्पण कर उदाहरण प्रस्तुत किया !
जिनमें सम्पूर्ण आयोजन हेतु सामग्री दी गई। चंदनपुरा के नारायण लाल अहीर द्वारा आटा, किशन लाल अहीर शिक्षक देवीपुरा द्वारा शक्कर, आरओ वाटर गोपाल सरपंच जवानपुरा द्वारा, राम लाल अहीर सेवा निवृत्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा 21000 रूपये, देवीपुरा की मांगी बाई द्वारा 21000 रूपये, सोमी के छोगा लाल अहीर द्वारा 21000 रूपये, लसाड़िया के मांगी लाल अहीर द्वारा 11 किग्रा घी हवन कुंड हेतु, 100 कलश डालचंद अहीर ढ़ाणी वाले द्वारा, 50 कलश बालूराम अहीर ढ़ाणी द्वारा, 50 कलश भेरा जी ढ़ाणी द्वारा भेंट किये ,प्रत्येक व्यक्ति, भक्तों, नागरिकों, महिलाओं का सहयोग रहा।