Home » धर्म » जिनवाणी की पूजा कर श्रुत पंचमी धूमधाम से मनाई

जिनवाणी की पूजा कर श्रुत पंचमी धूमधाम से मनाई

खेरवाड़ा। नगर  में स्थित कांच के मंदिर  मे दिगंबर जैन नवयुवक मंडल एवम महिला मंडल ने जिनवाणी को अर्घ्य चढ़ाकर श्रुत पंचमी धूमधाम से मनाई। यह जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया भगवान महावीर के मोक्ष के बाद उनकी व तीर्थंकरों की वाणी 680 वर्षो तक श्रुत परंपरा के अनुसार चलती रही बाद में श्रुत परंपरा समाप्त होने लगी तब आज के दिन ही धरसेन के शिष्य भूतबली एवं पुष्पदंत ने भगवान महावीर व तीर्थंकरों की वाणी को लिपिबद्ध किया एवं षष्टखंडा गम की रचना की, इसी परंपरा के दिन श्रुत पंचमी मनाई जाती है। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष बसंती लाल भंवरा, महिला मंडल की पूर्व महामंत्री ओम कांता नोगामा, दिगंबर जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तरुण सीसपुरिया, सांस्कृतिक मंत्री हर्षित शाह, हेमंत किकावत, अमित  दोवड़िया, डॉक्टर रोहन गणपतोत, हिमांशु गनोदिया, विपिन नौगामा, अहर्म सिसपुरिया सहित कई समाज जन उपस्थित थे।
खेरवाडा। श्रुत पंचमी पर शास्त्र पूजन करते श्रावक। फोटो धरणेन्द्र जैन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?