





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!डबोक, श्रीपति नगर , धूणी माता जी मंदिर परिसर में विराजमान “श्री धूणेश्वर महादेवजी” का 2 दिवसीय वार्षिक पाटोत्सव कार्यक्रम स्वामी हितेश्वरानंद महाराज के सानिध्य व पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली की अगुवाई में उदयपुर सीमेंट परिवार द्वारा 30 व 31 मई को आयोजित किया जाएगा।दिनांक 30 मई,शुक्रवार को रात्रि जागरण एवम धूणी माता जी मेला प्रांगण में भजन गायक महेश वैष्णव , मिनाक्षी शर्मा, रमेश जाट, भरत जोशी , प्रेम जी सालवी एवं मंच संचालन जगदीश जी सेन साथियों द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा और दिनांक 31 मई,शनिवार को प्रातः हवन यज्ञ पूर्णाहुति व ध्वजारोहण पश्चात प्रसादी का आयोजन होगा।दो दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम में उदयपुर सीमेंट परिवार व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित सैंकड़ों भक्तजन शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक भीम सिंह राव, श्री धूणेश्वर पाटोत्सव आयोजन समिति श्रीपति नगर हैं यह जानकारी मांगी लाल प्रजापत, अध्यक्ष उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ ने दी !