Home » धर्म » ज्येष्ठ अमावस्या पर महाप्रसादी का आयोजन, हजारों की संख्या में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

ज्येष्ठ अमावस्या पर महाप्रसादी का आयोजन, हजारों की संख्या में लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा) !ग्राम ढूंढिया नांदोली खुर्द में राणेरा की पाल पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पर हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी जैष्ठी अमावस्या की प्रसादी का आयोजन दिनांक 27/05/2025 मंगलवार गुरुवार को हुआ।जैष्ठी अमावस्या प्रसादी विगत 60 वर्षों से प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में आस पास के गांवों से पधारे भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।नीलकंठ महादेव विकास समिति अध्यक्ष मांगीलाल चौबीसा व पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी ने बताया की इस महाप्रसादी में 11 क्विंटल रवे की लापसी बनाई गई लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया एवं साथ ही इसमें से लगभग 3 क्वींटल लाप्सी का प्रसाद इंटाली स्थित गौ शाला में गायो के लिए नीलकंठ महादेव विकास समिति द्वारा प्रसाद बनाकर भेजा गया।। प्रातः 11 बजे हवन शुरू किया एवम मंदिर पर धजा चढ़ाने हेतु बोली लगाई गई, अंतिम बोली 42000रू में ढूंढिया निवासी ललित लोहार द्वारा धजा चढ़ाई गई।साथ ही मासिक भंडार खोला गया जिसमे 54165रू की राशि प्राप्त हुई। साथ ही भीषण गर्मी में जेष्ठी अमावस्या प्रसादी अन्नकूट महोत्सव में लगभग 10 से 15 हज़ार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस भीषण गमी में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण हेतु सभी व्यवस्था नीलकंठ महादेव विकास समिति द्वारा की गई ।साथही क्षेत्र के आस पास के 25 गाँवों से इस जैष्ठी अमावस्या प्रसादी के लिए जन सहयोग किया गया।साथ ही इतने बड़े आयोजन के लिए व जनसहयोग के लिए क्षेत्र के आस पास के समस्त गांवों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर नारायण चौबीसा, शंकर जणवा पूर्व सरपंच इंटाली,ललित सिंह भाटी, जगदीश लोहार,देवी लाल जाट,भेरू लाल जाट,लाला गुर्जर,गंगाराम डांगी,अंबा लाल मेनारिया, शंकर जाट,प्रेम जाट व समस्त समिति कार्यकर्ता,पुजारीगण,भक्तगण एवं आस पास के क्षेत्र से ग्रामीण मौजूद रहे।।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?