




खेरवाड़ा । उपखंड के समीप स्थित पलसिया गांव में जय अंबे मां मंदिर पलसिया का 15 वां पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर प्रवक्ता हसमुख पानेरी ने बताया कि आचार्य प्रभाशंकर त्रिवेदी (जोवली) बायड़ी एंव सह-आर्चाय रोनक आदिच्य, कारछा के सानिध्य में प्रातःकालीन के शुभ मुहूर्त में गणपति पुजन, विभिन्न देवी- देवताओ का आह्वान पुजन एंव षोडशोपचार पुजन किया गया।
नगर पालिका खेरवाड़ा के उप- सभापति शांता देवी डामोर,पुर्व प्रधान अमृत डामोर,कार्यक्रम के भामाशाह दानदाताओ एंव समस्त ग्राम वासियों द्वारा होम- कर्म , पुजा एंव माता का श्रंगार करवाया गया।
साथ ही मंदिर परिसर में स्थित महादेव जी मंदिर में रुद्राभिषेक व दुर्गासप्तशती के पाठ से यज्ञ हवन मंत्रोच्चार एंव यज्ञ की आहुतियां हुई।
श्रध्दालुओं ने हवन यज्ञ में आहुतियां देते हुए इस क्षेत्र में सुख शांति के लिए मां से प्रार्थना की।अंत में भक्तो द्वारा पूर्णाहुति एंव संगीतमय महाआरती हुई।
गांव के सभी फलों (ढाणी) में धुप निकालकर घर-घर पहुंचाया गया।। गांव के सभी भक्तो द्वारा हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई।
पाटोत्सव कार्यक्रम में भामाशाह जितेंद्र खेतान (उदयपुर),पुर्व विधायक नानालाल अहारी,पुर्व जिला उपप्रमुख सुंदरलाल भाणावत, पारस जैन,विमल कोठारी,प्रमोद अग्रवाल, दोलत मीणा, के सी शर्मा, पंचायत सदस्य गीता पटेल, पार्षद हसमुख पानेरी, बद्रीलाल डामोर, गोतम पटेल, जीवतराम डामोर, गोदावरी मंदिर विकास समिति के सरक्षंक प्रकाश कलाल, अध्यक्ष भरत कलाल, सचिव शंकर पंचाल, कोषाध्यक्ष बदामीलाल सुधार, सह-कोषाध्यक्ष नरेन्द्र व्यास, हरीश पानेरी,अर्जुन पंचाल आदि प्रमुख गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।
पाटोत्सव कार्यक्रम को सफल आयोजन में स्थानीय गांव से पुर्व प्रधान अमृत डामोर, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुरीचंद कलाल, सचिव लालुराम डामोर , सह-सचिव दिनेश कलाल, गांव के गमेती मुखी नाथुलाल, शंकर फोजी,हजारी लाल,भीमा पटेल, हीरालाल, रावल,चेतन कलाल, लक्ष्मण अहारी , जीवतराम, बाबुलाल पटेल, देवीलाल कलाल, लक्ष्मण टेलर,हनीश व्यास आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।
मंदिर की सजावट,डेकोरेशन लाइटिंग एंव भोजन प्रसादी वितरण व्यवस्था में जय अंबे नवयुवक मंडल पलसिया के अध्यक्ष मुकेश डामोर एंव समस्त सदस्यों को विशेष योगदान रहा।