




खेरवाड़ा । कस्बे में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण जी के प्राचीन मंदिर पर 12 वे वार्षिक पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आचार्य पं.श्री गणेश जी व्यास एवं श्री कैलाश जी व्यास के सानिध्य एवं मंदिर के पुजारी मनोज जोशी के तत्वाधान में कार्यक्रम संपन्न हुआ। समस्त ग्रामवासियों द्वारा ग्राम व देश की खुशहाली के लिए यज्ञ कर आहुतियां दी गई, तत्पश्चात भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । इसके पश्चात् भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफ़लता एवं भारतीय सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा में गांव के सभी यूवाओ ने भाग लिया। रात्रि को मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड समिति खेरवाड़ा के सानिध्य श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया । समस्त कार्यक्रम का आयोजन पटेल समाज खेरवाड़ा के द्वारा किया गया जिसमे समाज के यूवाओ की विशेष भागीदारी रही।