Home » धर्म » मुस्लिम समाज व वक्फ इंतजामिया कमेटी का चुनाव अगले माह होगा

मुस्लिम समाज व वक्फ इंतजामिया कमेटी का चुनाव अगले माह होगा

खेरवाड़ा। अहले सुन्नत वल जमाअत की बैठक मुस्लिम समाज के कमेटी कार्यालय में आयोजित हुई जिसमे माह जून में कमेटी के चुनाव करवाने पर चर्चा हुई। चुनाव प्रभारी अब्दुल रज्जाक मकरानी ने बताया की पूर्व में हुए चुनावों में 20 जून 2022 को समाज द्वारा चुनी हुई कमेटी का अब तीन साल का कार्यकाल पूरा होने को है ।  पिछली कमेटी में मुख्य तौर पर सदर, मोहम्मद हनीफ गुड्डू, नायाब सदर इकबाल खान, सेकेट्री निजामुद्दीन कुरेशी, केशियर मोहसिन पठान बेलेट पेपर पर चुनावो के दौरान समाज जनों द्वारा चुने गए थे जिसमे बाद में 22 सदस्यीय सहयोगी दल भी इन्ही के द्वारा बनाया गया था , अब जब पुनः चुनाव होंगे तो वो भी इसी तर्ज पर होंगे। मीडिया प्रभारी आफताब मकरानी ने बताया की चुनाव कमेटी के सदस्यो में कय्यूम मकरानी, अताउल्लाह यूसुफजई, मो कलीम, मो नईम, अशफाक सैख, आदि ने चुनाव करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है जिसकी तैयारियों की आगामी बैठक 26 मई 2025 होना तय की गई ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?