Home » धर्म » भद्रकाली मंदिर का पाटोत्सव सम्पन्न

भद्रकाली मंदिर का पाटोत्सव सम्पन्न

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली उपखंड मुख्यालय के गांव सालेरा कला में भद्रकाली मंदिर का नवम पाटोत्सव 20 मई 2025 को हर्सोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
समाजसेवी चंद्र शेखर शर्मा के अनुसार भद्रकाली मंदिर के पाटोत्सव में कई राज्यों से महिलाए एवम पुरुष सम्मिलित हुए। औदीच्य समाज के मुम्बई ,सूरत , इंदौर ,अहमदाबाद एवम उदयपुर से बंधु शामिल हुए।
समारोह में ध्वजारोहण ,हवन यज्ञ ,भजन कीर्तन के साथ महाप्रसाद का आयोजन रहा।
समाज के नव निर्मित भवन का लोकार्पण भी सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुम्बई से महेंद्र त्रिवेदी ,अनिल कुमार ,प्रदीप ,भावेश  ,संजय ,कांति लाल, इंदौर से चेतन त्रिवेदी , सूरत से परिक्षित दीक्षित त्रिवेदी ,अहमदाबाद से मनोहर त्रिवेदी ,प्रफुल्ल त्रिवेदी ,उदयपुर से रोहित कुमार ,गनपत एवम स्थानीय कार्यकर्ता  दिलीप कुमार ,चंद्र शेखर शर्मा , घिसा लाल ,शांति लाल जोशी ,रमेश जोशी, पोपिन त्रिवेदी उपस्थित थे। सभी ने मां भद्रकाली का आशीर्वाद लिया ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?