




खेरवाड़ा । ऑल सेन्टस पेरिस सि एन आई चर्च खैरवाड़ा के द्वारा रेव्ह चार्ल्स स्टीवर्ट थाॅमसन सा• की 125वीं पुण्यतिथि पर सी एन आई चर्च खैरवाड़ा से समाधि स्थल कनबई तक विशाल रैली का आयोजन किया गया। चर्च प्रवक्ता आर. रंजन के अनुसार समाधि स्थल से पुनः वापसी के बाद खैरवाड़ा चर्च परिसर में आत्मिक सभा का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में रोबिया, मेवाड़ा, घोड़ी, मसारोंकी ओबरी एवं खैरवाड़ा के टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि बिशप राइट रेव्ह. रैमसन विक्टर ने सभा को संबोधित किया। रेव्ह.अशोक कलाशवा जी ने कार्यक्रम का संचालन किया । मा.फतेहलाल डामोर ने ईस्वी सन् 1899-1900 में छप्पनिया अकाल के दौरान थाॅमसन सा.के त्याग, समर्पण एवं सेवा कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें कोलेरा रोगियों के सेवा करते हुए वह स्वयं कोलेरा से पीड़ित हो गए और झांझरी में प्राण त्याग दिए, जिनकी कब्र कनबई में स्थित हैं। इस दौरान डायोसिस के सेक्रेटरी रेव्ह.अनिल कोटेड, रेव्ह.सुन्दर लाल लट्टा सहित गुजरात से पास्टर्स एवं स्थानीय मसीही विश्वासी उपस्थित रहे।