




खेरवाड़ा । आचार्य पुलक सागर महाराज के अवतरण दिवस पर खैरवाड़ा के शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातः पूजा विधान किया गया। सभी महिलाओं ने मंच की वेशभूषा पहन कर गरबा नृत्य किया एवं पुलक सागर जी का जयकारा लगाया। शाम को भक्तामर स्तोत्र के 48 दीपकों से महाआरती की । इसी प्रकार समीपस्थ ऋषभदेव स्तिथ काच के मंदिर में पुलकपर्व धूम धाम से मनाया गया यह जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष महान शिक्षाविद भूपेंद्र कुमार जैन ने बताया आज के दिन ही आचार्य पुलक सागर जी महाराज का अवतरण छत्तीसगढ़ के धमतरी में 11मई 1970 को गोपी बाई की कोख एवम भीकमचंद के घर पर हुवा था। बचपन से ही वैराग्य के भाव होने से आचार्य पुष्पदंत सागर जी महाराज से कानपुर में दीक्षा ग्रहण की। अखिल भारतीय पुलक मंच के तत्वाधान में पंडित पारस दोवड़िया ने कांच के मंदिर ,महावीर जिनालय ,गुरुकुल मंदिर एवं केसरिया जी मंदिर में शांति धारा अभिषेक किया गया। शांति धारा अभिषेक के पुण्यर्जक नवीन दोवड़िया को प्राप्त हुआ । आचार्य पुलक सागर जी पूजन कर शांति विधान कर आचार्य पुलक सागर जी की आरती उतारी गई एवं m24 पाठशाला के बच्चों को प्रभावना वितरण की गई , गरीब लोगों को अनाज वितरण किया गया। इस मौके पर समाज के सेठ राजमल कोठारी, अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन, महामंत्री प्रदीप कुमार जैन, वित्त मंत्री बसंत कुमार जैन, धर्म मंत्री मुकेश गांधी, अखिल भारतीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय संगठन मंत्री सरोज भंवरा, राष्ट्रीय सदस्य ममता कोठारी, स्थानीय मंच के अध्यक्ष राकेश वाणावत, महामंत्री भानु गनोदिया, मुकेश भाणावत, पुष्पदंत भंवरा, अनंत कोठारी, करुणेश गंगावत, महिला मंडल की अध्यक्षा महालक्ष्मी पंचोली, महामंत्री मंजू भंवरा, ओम कांता नोगामा, नीता भाणावत, मधु दोवडिया सहित कई समाज के जन उपस्थित थे।