




वाजमिया में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण एवं रुक्मणी के विवाह एवं रासलीला के प्रसंग पर झूम उठे श्रोता
बिजली का तार टूटने से एक साथ हुई भेड़ो की मौत के बाद पीड़ित परिवार को झाला ने दी 1 लाख की आर्थिक सहायता
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा नेताओं ने की कथा में शिरकत
भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बांसड़ा)! वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के वाजमिया गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे अंतिम दिन भगवान श्रीकृष्ण एवं रुक्मणी के विवाह एवं रासलीला के प्रसंग पर श्रोता झूम उठे। कथा के दौरान विश्व विख्यात साध्वी सरस्वती ने कथा का अमृत पान करते हुए सारांश पर प्रकाश डाला। साध्वी ने सबसे प्रथम रास पंचाय अध्याय के बारे में प्रवचन दिए। जिसमें गोपियों के साथ भगवान ने महारास लीला की। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा गमन, कंस वध, उद्धव-गोपी संवाद के बाद रुक्मणी और भगवान श्रीकृष्ण विवाह धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके साथ ही कुछ दिन पूर्व गोटीपा गांव में बिजली का तार टूटने से एक साथ पशुपालको की सभी भेड़ बकरियो की मौत हो गई थी। इस पर पशुपालक कन्नालाल एवं नारायण लाल गाडरी दोनो को हिम्मत सिंह झाला द्वारा 50-50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई। कथा के दौरान शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, पूर्व विधायक शांतिलाल चपलोत, पूर्व चिकित्सा मंत्री राजकुमार शर्मा, भाजपा पूर्व सीकर जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, समाजसेवी उमेश शर्मा, एसबीआई जनरल मैनेजर दिनेश प्रताप सिंह तोमर, भींडर प्रधान हरि सिंह सोनीगरा, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, भारत सिंह झाला, संघ चालक किशन सिंह राव, ऐसीबीओ गोपाल मेनारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, पूर्व विधानसभा प्रभारी करण सिंह राव, पंचायत समिति सदस्य भरत व्यास, रतन सिंह राठौड़ ने भाग लेकर धार्मिक लाभ लिया। एसआरएम ग्रुप के हिम्मत सिंह झाला एवं परिवार द्वारा शिक्षा मंत्री के साथ भाजपा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने उद्बोधन में गौरक्षा एवं पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। इसके साथ ही वाजमिया गांव के स्कूल को अगले सत्र में आठवीं से दसवीं में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। कथा के समापन पर एसआरएम ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रतन सिंह झाला हिम्मत सिंह झाला सहित श्रद्धालुओं द्वारा व्यासपीठ की आरती उतारी गई। इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।