




खेरवाड़ा । उपखंड के 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित कारछा गांव के बाबा महाकाल एंव रामदेव मंदिर का तृतीय पाटोत्सव कारछा की सुरभ्य धर्मस्थली पर मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया।
महाकाल मंदिर के प्रधान सेवक सोहन औदिच्य ने बताया कि 6 मई को प्रातःकालीन के शुभ मुहूर्त में मुख्य आचार्य हितेश औदिच्य , अजय भट्ट ,नितिन औदिच्य द्वारा सर्वप्रथम गणपति एंव आह्वान देवी देवताओं का पुजन किया गया, इसके पश्चात लघुरुद्र एंव हवन यज्ञ संपन्न हुआ। आज के पुजन में मुख्य यजमान रमेश जांगिड महेश जांगिड, प्रितम सिंह एं कालु पंचाल थे। मंदिर पर ध्वजारोहण वागपुर के समस्त ग्राम वासियों की ओर से चढाई गई।
इसके पश्चात समस्त ग्राम वासियों द्वारा हवन यज्ञ में आहुति देकर सम्पूर्ण क्षैत्र में सुख शांति हेतु प्रभु से प्रार्थना की।
अंत में पूर्णाहुति एंव महाआरती का आयोजन हुआ।
दोपहर बाद 4 बजे से भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें आसपास गांवो के लगभग 5000 हजार भक्तजनों ने प्रसादी में भाग लिया।
इस शुभ अवसर सांयकालीन को अद्भुत भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें नामी कलाकर सुरत से पूरण शर्मा, रोनक मुरारका,हरियाणा से योगेश जुनेजा,दांतारामगड़ से आदित्य वैष्णव एंव खेरवाडा से हबीब भाई द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
खाटु श्याम जी सेठ के रमेश के सानिध्य में भव्य भजन संध्या एंव सुंदरकांड करवाया गया।
इस धार्मिक कार्यक्रम से आसपास गांवो में उत्साह का माहौल चरम पर रहा। इस पुनीत धार्मिक कार्यक्रम हेतु आसपास गावों के एंव दूर-दराज के भक्तों द्बारा तन-मन-धन से हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया गया ।