




खेरवाड़ा। नयागांव उपखण्ड के पहाड़ा में मंगल प्रवेश पर लोगों ने पुष्प और आरती कर अभिनंदन किया। शान्ति कुंज हरिद्वार गायत्री शक्ति पीठ से रवाना हुई100 वर्षों से प्रज्वलित दिव्य कलश यात्रा सोमवार को नयागांव उपखण्ड के पहाड़ा में दोपहर 1 बजे पहुंची, दिव्य कलश यात्रा का पहाड़ा दयानंद परिसर, रावला परिसर, बस स्टेंड और ग्राम में पुष्प अर्पित और आरती कर कलश यात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया। लोगो ने सनातन हिन्दू समाज वसुदैव कुटुम्बकम, जीव दया और प्राणियों के प्रति दया भाव के नारे लगाए, पहाड़ा के भक्त प्रेमियों ने रथ में बिराजित दिव्य ज्योति कलश की पूजा अर्चना भी की। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी पूजा अर्चना में मोजूद रही। रथ का विधिवत पूजन करने के उपरांत गांव से दूसरे गांव के लिए रवाना किया। रथ यात्रा के साथ पहुंचे सदस्यो ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुवे बताया की इंसान को जीवन में नकारात्मक का त्याग कर सकारात्मक का समावेश अपनें जीवन में करना चाहिए। पीढ़ियों की भलाई के लिए भारतीय संस्कृति और सभ्यता का हमे अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर सतवीर सिंह पहाड़ा, उत्तम प्रकाश पंड्या, नगजीराम सालवी, गौरव दरोगा, उम्मेद सिंह, नयन पंड्या, देवांग,चिन्मय, सविता देवी, पुष्पा देवी समेत कई भक्त मौजूद थे। उक्त गायत्री दिव्य कलश यात्रा शक्तिपीठ गायत्री परिवार उदयपुर के तत्वाधान में 4 मई से 9 मई तक क्षेत्र में भ्रमण रहेगा ।