




अन्तर्राष्ट्रीय कवियों का गोल्ड मेडल पहना किया बहुमान
सम्मेद शिखर एव विदेश कि कराएंगे यात्रा
11 रविवार को करेंगे निशुल्क चिकित्सा शिविर दवाईयां भी रहेगी निःशुल्क
धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन सकल नरसिंहपुरा संस्थान की सम्पूर्ण राजस्थान एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों की विशाल सभा बीस नरसिंहपुरा समाज के अध्यक्ष महावीर जी कुनवत के मुख्य आतिथ्य में एव परम संरक्षक कुन्ती लाल जैन ,राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष जैन इन्दौर की अध्यक्षता में ऋषभदेव के सर किकाभाई धर्मशाला में आयोजित हुई। संचालन राष्ट्रीय महामंत्री रितेश सुरावत ने किया।
संस्थान के प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार धरणेन्द्र जैन ने बताया कि मंचासन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर एवं मोनिका जैन ने मंगलाचरण से मंत्र मुग्ध कर दिया।
पत्रकार जैन ने बताया कि उपस्थित महानूभावो का शब्दों से स्वागत राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पंकज कलशधर प्रतापगढ़ ने किया, वहीं आज का बैठक का एजेंडा प्रदेश महामंत्री प्रितम जैन अरनोद ने सदन मे विचारार्थ रखा।
इन्दौर से आये राष्ट्रीय मंत्री अनिल जैन विशाखा द्वारा सदन में बताया कि अखिल भारतीय दिगम्बर जैन सकल नरसिंहपुरा मध्यप्रदेश इकाई द्वारा परिवार परिचय पुस्तिका जिसमें सदस्यों कि जानकारी के साथ अविवाहित बच्चों, शिक्षा, व्यवसाय जैसी अनेक जानकारियां प्राप्त करना प्रारम्भ कर दिया है एवं निवेदन किया कि राजस्थान राज्य इकाई को भी परिवार परिचय पुस्तिका निकाल ने का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार कर लिया गया एवं एक कमेटी तद्हेतु बनाईं गई।
संस्थान राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन जैन ने संस्थान महाअधिवेशन रखने, सदस्यों को सम्मेद शिखर जी यात्रा कराने के साथ विदेश भ्रमण यूरोप, दुबई या थाईलैण्ड ले जाने का प्रस्ताव रखा जिसे समयबद्ध तरीके से यात्रा लेजाने की र्सवसम्मत स्वीकृति दी गई।
संस्थान के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष पवन वौरा बांसवाडा ने सदन से आग्रह किया कि हमारी संस्थान का उद्देश्य रहा है कि हम समाज के ऐसे व्यक्ति को जो अन्तिम छोर में बैठकर जीवन यापन कर रहा है को आर्थिक सहायता कर, व्यवसाय में मदद कर, उनके बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में मदद करने का निवेदन किया जिसे सभी उपस्थित महानुभावों ने गम्भीरता से लेते हुए कहा कि एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाई जाय, कमेटी फंड इकट्ठा कर ऐसे परिवारों कि मदद करे।
संस्थान परम संरक्षक कुन्ती लाल जैन ने सदन को बताया कि आज हम ऐसी सकल नरसिंहपुरा की प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे जिन्होंने राजस्थान ही नही अपितु पूरे देश यहां तक कि विदेशों में काव्य पाठ कर समाज का गौरव बढ़ाया, ऐसे हमारे प्रिय कवि बलवंत बल्लू, चांद मल जी चंदू प्रतापगढ़, उपेंद्र अणु ऋषभदेव, डाडम चंद जी डाडम उदयपुर, एव डॉ नरेन्द्र पाल कीकावत का मेवाड़ी पगड़ी , शाल ,उपरना सम्मान पत्र एव गोल्ड मैडल से सम्मानित किया और सभी कवियों ने काव्यपाठ कर पूरे सदन से खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम में राजस्थान राज्य संरक्षक सुमति लाल दूदावत, प्रदेश अध्यक्ष पंकज कलषधर , मध्यपदेश संरक्षक महेन्द्र जैन मऊखेड़ी, मध्यपदेश महामंत्री दिलीप भोलिया , गुजरात प्रदेश अध्यक्ष योगेश लूणदीया, एव राष्ट्रीय पदाधिकारी जीवंधर हाथी उदयपुर , प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार धरणेन्द्र जैन,हँसमुख गनोडिया उदयपुर , अशोक पटवा प्रतापगढ़ , धनपाल गाँगावत उदयपुर , रमेश कोठारी ऋषभदेव , दिलीप दलावत ऋषभदेव, मनीष जैन पाटन, महावीर गाँगावत उदयपुर , नीलेश जैन नागरिवाला ,मुकेश जैन प्रतापगढ़ महावीर नाशनावत बांसवाड़ा, रविन्द्र रजावत बांसवाड़ा , रमेश रजावत बांसवाड़ा , निशिता जैन प्रतापगढ़,सारिका सुरावत उदयपुर हार्दिक बोहरा ऋषभदेव, सचिन गनोडिया ऋषभदेव , दिलीप दोवड़िया ऋषभदेव के अलावा ऋषभदेव के कई गणमान्य सदस्य उपस्तिथ रहे।
धन्यवाद एव आभार कार्यक्रम संयोजक राजेश पंचोली ने किया।