




खेरवाड़ा। श्री राम मंदिर प्रांगण खेरवाड़ा में चल रही रामलीला के 9 वे दिन लक्ष्मण शक्ति और श्री राम विलाप का किया गया अद्भुत मंचन। रामलीला में सर्वप्रथम लंका पर चढ़ाई और लक्ष्मण मेघनाद का घमासान युद्ध होता है, फिर मेघनाद लक्ष्मण जी को शक्ति से मार देता है, लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते है, जिसे देखकर राम जी बहुत दुखि होते है। राम जी को दुखी देखकर उनके परम भक्त हनुमान से रहा नहीं गया और वैद सूखेना ने बताया कि संजीवन बूटी द्रोणागिरी पर्वत पर मिलेगी। हनुमान जी जाते है पवन वेग से संजीवन ले कर आते है और लक्ष्मण जी जीवित हो जाते है। इस पर पूरा रामदल प्रसन्न हो जाता है और जय श्री राम के नामो का जयघोष होने लगता है।
यह रामलीला का प्रसंग देखकर सभी दर्शक बहुत ही भावुक हुए ।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कलाल ने बताया कि रामलीला खेरवाड़ा में बहुत हुई है पर इतनी बड़ी और ऐसे रामलीला पहली बार हो रही है, यह हमारे नगर का सौभाग्य है। आप सभी लोग बढ़ चढ़कर भाग ले आयोजन को सहयोग भी करे। इस अवसर पर
अतिथि , पारस जी जैन,दीपक जी अग्रवाल ,गणेश जी कलाल और भी प्रभुत्व जन पधारे।